
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। सिटीजन संस्था एनी क्राइम आनलाइन डिजिटल फ्रॉड (स्टॉप क्राइम )की टीम ने रविवार को साइबर क्राइम की रोकथाम हेतु जनजागृती अभियान के दौरान छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी ) पर सभी यात्रींयो व नागरिको को सायबर क्राइम आनलाइन डिजिटल फ्रॉड के विषय पर जागरूक किया । संस्था के अध्यक्ष मासुम अली ने सभी को बताया गया कि हमने आनलाइन डिजिटल फ्रॉड की रोकथाम के लिए भारत सरकार व महाराष्ट्र सरकार को लिखित मे अवगत कराया है की हैकर नये – नये सॉफ्टवेअर व नये नये एप्प के माध्यम से ठगी कर रहे है उन पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। उन्होने सभी से अपील किया की किसी भी प्रकार की फोन में आई ओटीपी किसी को शेयर ना करें और जागृत रहे।
More Stories
अंधेरी में भाजपा द्वारा निःशुल्क महा आरोग्य शिबिर का सफल आयोजन
रॉनी रॉड्रिग्स की फिल्म “मैंने प्यार किया फिर से” का भव्य मुहूर्त संपन्न
उत्तर भारतीयों की सफलता का राज उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी-अनिल यादव