December 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फंदे से लटक कर युवक ने दी जान

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरदेवा कस्बा के महुआरी चौराहे के समीप अपने मकान में गमछे के सहारे छत की कुंडी से गले में फंदा लगाकर 25 वर्षीय युवक ने जान दे दी।घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को परिजनों को सौंप दी।परिजन पोस्टमार्टम कराने हेतु तैयार नहीं थे। बघौचघाट थाना क्षेत्र के कंठीपट्टी गांव के मूल निवासी राघवेंद्र सिंह 25 वर्ष पुत्र वीरेंद्र सिंह का मकान पथरदेवा कस्बा के महुआरी चौराहे के समीप है।मकान में राघवेंद्र सिंह मोबाइल की दुकान चलता था।और पिता वीरेंद्र सिंह किराना की दुकान चलाते है।मृतक के माता पिता किसी रिश्तेदार के घर गए थे।राघवेंद्र सिंह दोपहर में मोबाइल की दुकान बंद कर दो मंजिला मकान पर चला गया।और कमरे में छत में लगा कुंडी से गमछे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी।जब परिजन वापस रिश्तेदार के घर से लौटे तो दुकान का ताला बंद था।मृतक का छोटा भाई कस्बा में कही गया था।काफी आवाज लगाने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।आवाज सुनकर आस पास के लोगों भी जुट गए। लोगों की उपस्थिति में ताला तोड़ कर कमरे में गए।परिजनों के अनुसार राघवेंद्र कई दिनों से परेशान रहता था।उधर सूचना पर पहुंची तरकुलवा पुलिस ने मामले की तहकीकात की,और पंचनामा भर कर शव को परिजनों को सौंप दी।परिजन शव का पीएम कराने के लिए तैयार नहीं थे।