November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तोड़क कारवाई की प्रक्रिया पूर्ण होने पर भी ठेकेदार सलाहू के अवैध निर्माण पर कारवाई नदारद,

शोकाज नोटीस स्टॉप वर्क नोटीस पोलीस मेमो दो -दो स्पीकिंग ऑर्डर की नोटीस देने के बावजुद कारवाई करने मे ढील बरत रहा है एल विभाग महानगरपालिका

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका प्रभाग -160 कार्यक्षेत्र अंतर्गत नारायण नगर होमगार्ड के सामने सिद्धिविनायक रहिवासी संघ बालासाहेब देसाई वसाहत नारी सेवा सदन रोड स्थित कलेक्टर के खुले भुखंड पर कुख्यात भूमाफिया सलाहू द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने में ढिलाई बरतने के आरोप एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर पर लगे हैं। यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि संबंधित भूमाफिया सलाहू अपना अवैध निर्माण को पूरा कर सके। स्थानिक शिकायकर्ता सलीम पठान ने बताया कि बीते चार महिनो से उन्होने उक्त अवैध निर्माण संबंधी शिकायत एल विभाग मनपा इमारत कारखाने के पूर्व सहाय्यक अभियंता संजय दूधभाते व मनपा उपायुक्त देवीदास क्षीरसागर व कलेक्टर को दी थी। बावजूद इसके, शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई बावजूद अवैध नवनिर्माण बनकर तैंयार हो चुका है इस पर एल विभाग मनपा कोई सख्त कार्रवाई करने को तैयार नहीं। एल विभाग मनपा की इस ढीली कार्रवाई के चलते मनपा के महसूल को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।
शिकायतकर्ता सलीम पठान ने कहा कि बीते चार महिनो से उक्त अवैध निर्माण संबंधी शिकायत मनपा व कलेक्टर के अधिकारियों से की थी पर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। बस उक्त अवैध निर्माण को बचाने के लिए डीपीएल (ड्यु प्रोसेस ला)का बहाना किया जा रहा है।
उनका कहना है की पूर्व सबसे भ्रष्ट सहाय्यक अभियंता संजय दूधभाते को बचाने के लिए इस वार्ड से बदली कर दिया है अब इस वार्ड मे नए सहाय्यक अभियंता सचिन बेलदार की नियुक्ती की है अब देखना यह है की तोडक कारवाई की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भूमाफिया सलाहू द्वारा भ्रष्टाचार व दबंगई के दम पर किए अवैध निर्माण पर कब कारवाई की जाती है और मनपा के महसूल की चोरी कर अवैधनिर्माण करने वाले भूमाफिया पर एमआरटीपी प्रक्रिया के तहत गुन्हा दर्ज करवाया जाता है।