September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लड़कियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)l बदलापुर में मासूम बालिका के साथ हुई हैवानियत की घटना ने सम्पूर्ण मानवता को कलंकित किया है। जगह जगह राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की ओर से आंदोलन किए जा रहे हैं। इसी परिक्षेत्र में अंधेरी परिमंडल 10 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और अंधेरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से पूर्व नगरसेवक और भाजपा नेता मुरजी पटेल ने मुलाकात की। इस दौरान अंधेरी में लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा।
पुलिस उपायुक्त और अन्य संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में मुरजी पटेल ने बताया कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए अंधेरी के सुनसान स्थानों पर पुलिस गश्त करे। इसके अलावा अंधेरी में कुछ जगहों पर शराब और नशे का सेवन करते हुए खुलेआम नशेड़ियों को देखा जा सकता है। पुलिस प्रशासन ऐसी जगहों को चिन्हित करते हुए वहां सुरक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंध करे। इसके अलावा झोपड़पट्टियों और सुनसान इलाको में सीसीटीवी लगाई जाय।