March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

क्षेत्र पंचायत बैठक पिछली कार्यवाही पुष्टि:जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने दी चेतावनी

भाटपार रानी/बनकटा देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के स्थानीय बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र पंचायत के बैठक में 11 मार्च 025 मंगलवार को पिछले कार्यवाही की पुष्टि एवं विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए गए। वहीं इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव सहित ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा अपने अपने क्षेत्र के समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया वहीं कुछ मामलों को लेकर हंगामा भी रहा। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव द्वारा सदन में अनुपस्थि रहे विद्युत वितरण उपकेंद्र गजहड़वा एवं अन्य अनुपस्थीत विभागों के प्रति भी भविष्य के लिए चेताया जबकि वहीं उनके बाद इंगुरी सराय ग्राम पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्य पोला के द्वारा विगत कई वर्षों से विकास खण्ड क्षेत्र में मच्छरों से बचाव हेतु छिड़काव नहीं होने से ग्राम वासियों के मच्छर जनित बीमारियों से आतंकित एवं बीमारियों से ग्रस्त होने पर सवाल किया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप छापर नगेंद्र यादव के द्वारा अपने क्षेत्र में दो सड़कों को सीसी कराए जाने एवं दो सड़कों के मिट्टी कार्य हेतु प्रस्ताव दिए वहीं सोहनपुर ग्राम सभा में हुए ग्राम प्रधान उप चुनाव में भारी अंतर से चुनाव जीत कर इतिहास रचने वाले ग्राम प्रधान संगीता पांडेय के प्रतिनिधि विनोद पांडेय द्वारा अपने यह के समस्याओं से अवगत कराया गया है। जबकि वहीं ब्लाक प्रमुख श्रीमती विंदा सिंह कुशवाहा ने सदन के साथीयों को भी समझाया साथ ही बैठक में अनुपस्थित विभागों जैसे बिजली विभाग गजहड़वा के अनुपस्थित कर्मी सहित अन्य अनुपस्थित के विरुद्ध लेटर भेज कर स्पष्टीकरण मांगने हेतु खण्ड विकास अधिकारी बनकटा को निर्देशित किए समझा अंत में सभी को बुझाकर शांत करा लिया। इस बैठक में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विंदा सिंह कुशवाहा रहीं जिनके द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानों के सम्मान के लिए हर लड़ाइलड़ने हेतु खुद को तैयार बताया। इस बैठक में प्रस्ताव जमा कराए गए एवं समस्याएं उठाई गई, जिन्हें निश्चित रूप से पूरा कराने के प्रयास करने के आश्वासन से सदन को प्रमुख द्वारा अवगत कराया गया है। बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल यादव ने सदन में दिए गए प्रस्ताव को महत्वपूर्ण बताते हुए पूरे कराने पर जोर दिया। बैठक में उनके द्वारा भी पशुपालन, बिजली समेत कई विभाग के अधिकारियों के न आने पर नाराजगी जताई गई। ग्राम प्रधान चंदन शर्मा द्वारा नल जल योजना पाइप के डालकर कर सड़क बिना बनवाए छोड़ देने आधा अधूरा कार्य कराकर दूसरे गांव के ग्राम प्रधान और बाहरी लोगों से बैठक कराकर कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र लेने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि कार्ययोजना के अनुरूप प्रस्ताव देने के बाद भी योजना में शामिल विंदु पर विचार नहीं किया जाता है। ब्लाक प्रमुख ने खंड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता को अगली बार से बैठक में सभी विभागों के उपस्थित रहने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित कर अधिकारियों की सूची बनाएं जाने। सहित उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई हेतु रूप रेखा तैयार करने की हिदायत की वहीं बैठक में अपने लोक प्रियता से सभी जन प्रतिनिधि जन के बीच में सर्व मान्य (एडीओ पंचायत) सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविंद्र प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी, सहित ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे जिनमें
ग्राम प्रधान बखरी घनश्याम कुशवाहा, चकरवा टोला प्रेम राय प्रधान भोला भारती, प्रतापपुर कोठी अनिल सिंह तोमर,प्रधान कृष्ण कांत सिंह ग्राम प्रधान कोठा, प्रधान प्रतिनिधि सिरसिया पवार सुशील मिश्र , प्रधान प्रतिनिधि भवानी छापर रमेश सिंह, सिरसिया बाबू ग्राम सभा राजेश गुप्ता, संतोष प्रसाद प्रधान प्रतिनिधि कुटिया भर, किशोरी छापर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश सिंह, प्रधान राधेश्याम यादव पिपरा बघेल दक्षिण पट्टी रमेश प्रसाद, संजय सिंह,आनंद कुशवाहा, इंद्रजीत यादव, धर्मेन्द्र सिंह, चंदन शर्मा, उर्मिला देवी, उमाशंकर यादव,विजय प्रताप कुशवाहा,अमर सिंह, अखिलेश कुशवाहा , प्रधान विद्यासागर प्रसाद प्रधान अजित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।