March 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि

पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी कर दी जाए फांसी

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर स्थित तहसील महोली के दैनिक जागरण संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या का किया विरोध । जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को संदर्भित ज्ञापन जिलाधिकारी मोनिका रानी को सौंपा गया। ततपश्चात शाम को शहर के घंटाघर चौराहा से शहीद उद्यान पार्क तक पदयात्रा निकाली गई और अंत में मृतक पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संगठन के मंडल अध्यक्ष शादाब हुसैन ने कहा कि अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी ना होना सबसे बड़ा प्रश्न है और इससे प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है‌।मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि समाज का प्रहरी कहा जाने वाला पत्रकार जब असुरक्षित रहेगा तो फिर आम नागरिक अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे। जिलाध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता तथा उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की राज्य सरकार से मांग की है। इस पदयात्रा में सैयद अकरम सईद मंडल उपाध्यक्ष,महेंद्र कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष,के0के0 सक्सेना,रोहित कुमार श्रीवास्तव,जगत मलिक,सचिन श्रीवास्तव,अजमल शाह,दिनेश शर्मा,खालिद खान,रितेश मलिक,अब्दुल कादिर, सीताराम गुप्ता,मनशाद अहमद, अरविंद शुक्ला,सौरभ श्रीवास्तव, अब्दुल मजीद,बिन्नू बाबा,संजीव श्रीवास्तव,रियाज अहमद,इरशाद अली,संजय अग्रवाल,शफी अहमद खान,प्रदीप सिंह,अब्दुल शाहिद आदि मौजूद रहे।