July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ठण्ड से बचाव के लिए गरीब और निराश्रितों में कम्बल वितरित

गरीबों व जरुरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य – रामलक्ष्मण

बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा)
दुर्बल स्मारक ग्रामीण शिक्षा एवं सेवा संस्थान के तत्वाधान व माँ भोना देवी के स्मृति में रविवार को ग्राम गढ़वारामपुर के महुआपार टोला में 300 गरीब और निराश्रित लोगों में ऊनी कंबल का वितरण किया गया । कम्बल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हियुवा के निवर्तमान प्रदेश महामंत्री व प्रवक्ता राम लक्ष्मण ने कहा कि गरीबों व जरुरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है उन्होंने कहा कि दुर्बल स्मारक ग्रामीण शिक्षा एवं सेवा संस्थान हमेशा से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता आया है,उसी कड़ी में यह एक छोटा सा प्रयास है। आगे उन्होंने कहा कि हम सब इस समाज से बहुत कुछ लेते है और हमारा ये फर्ज है कि हमें जितना मिला है उसका कुछ अंश इस समाज को जरूर लौटाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेंगई प्रसाद व सञ्चालन जितेन्द्र भारत ने किया I इस अवसर पर प्रवक्ता संतोष कुमार, चिंतामणि साहनी, अभयनाथ यादव, सुनीत कुमार, लखन जायसवाल, रवि रावत, राजेश कुमार, छेदी प्रसाद, गब्बू लाल एडवोकेट, दूधनाथ, फेकू प्रसाद, अभय सोनकर, सत्यम यादव, विनोद कुमार, हिमाशु पासवान, मोहम्मद आशिफ, पुष्पा देवी, अरुण कुमार गौतम, आवेन्द्र प्रताप मल्ल, शोभा देवी, मंतोष कुमार, वृजेश कारुष, बृजलाल पटवा, अशोक यादव, लौंगा देवी, राजमती देवी, अजोरा देवी, फूला देवी, पुष्पा देवी, धर्मी देवी, तिलेसरा देवी, शांती देवी आदि मौजूद रहें I