बेल्थरा ने बरहज को तीन, दो से पराजित किया
भागलपुर/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) भागलपुर के मेला मैदान में हो रहा फुटबॉल प्रतियोगिता श्री श्री 1008 बाबा कालीचरण का रविवार को फाइनल मैच खेला गया, इसमें बेल्थरा ने तीन दो से बरहज को हराया।
जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजेश विश्वकर्मा (आर्मी एक्स मैंने) सचिव प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी सलेमपुर, वासुदेव त्रिपाठी, अध्यक्ष मुलायम यादव, बृजभान यादव, सैफ, बूटन, आदित्य यादव, टाइगर (लाइन मैंस) अजय बसंत, हरिशंकर यादव, (रेफरी) रिंकू कुमार गोल जजमेंट सुजीत जायसवाल, कमलेश चौरसिया। लाजवाब कॉमेंटेटर फिरोज खान और बुलेट भाई जिन्होंने इस मैच में चार चांद लगा दिया। लोगों को अपनी लफ्जों से आकर्षित कर लेते हैं। और इनको सुनने के लिए दूर दराज से आए लोग तारीफों के पुल बांधते दिखे।हजारों दर्शकों के बीच अमन जायसवाल ने भी इनके साथ मैच का आंखों देखा हाल लोगों को बताते रहे। काफी जुगलबंदी से लोगों ने कमेंट्री की। बेल्थरा 3,2 से मैच को जीता। सभी खिलाड़ियों को चीटर दिया गया। विजेता टीम को ₹7000 नगद और उपविजेता टीम को ₹3000 नगद पुरस्कृत किया गया। मैच के हजारों लोग साक्षी बने काफी रोमांचक मैच रहा जिसमें 10 नंबर की जर्सी और सात नंबर की जर्सी का काफी बोल वाला रहा है।
More Stories
दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय चिन्हांकन शिविर का आयोजन, 62 लाभार्थी हुए चयनित
नाबालिग छात्रा की लाश मिलने से मचा हड़कंप, फोटो से हुई शिनाख्त, परिजनों ने उठाए स्कूल पर गंभीर सवाल
समधी को मिट्टी देने जा रहा अधेड़ सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल