भाटपार रानी/ देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी के पर्यवेक्षण में बनकटा पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुटिया भर से अवैध मादक पदार्थ 1.776 कि0 ग्रा0 गांजा सहित गिरफ्तार किया गया है।जिसमें मुकामी अपराध संख्या 82/24 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत राजकुमार गोंड पुत्र गोरख गोंड सा0 कुटियाभर पो0 रतसिया थाना बनकटा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है।प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के पुलिस को यह बड़ी सफलता तब मिली है जब स्थानीय बनकटा पुलिस द्वारा अपने पुलिस कप्तान देवरिया के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया के कुशल नेतृत्व एवं में पुलिस क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी के पर्यवेक्षण में निर्देश के अनुरूप बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम कुटिया भर से अवैध मादक पदार्थ 1.776 कि 0 ग्रा 0 गांजा सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जिसमें मुकामी अपराध संख्या 82/24 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत राजकुमार गोंड पुत्र गोरख गोंड सा 0 कुटिया भर पो 0 रतसिया थाना बनकटा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ है। उत्तर प्रदेश एवं बिहार सीमा पर निरंतर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में अवैध गांजा सहित गिरफ्तार युवक की उम्र करीब 25 वर्ष है।गिरफ्तार करने वाले टीम में थाना बनकटा से उप निरीक्षक अनिल कुमार राय, उप निरीक्षक रामप्रताप कन्नौजिया, का 0 नामवर यादव, सामिल रहे हैं।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन