December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फाउंडेशन आलू बीज उद्यान विभाग के कार्यालय पर है उपलब्ध- जिला उद्यान अधिकारी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जिला उद्यान अधिकारी सीताराम यादव ने बताया है कि, कृषकों में नगद मूल्य पर वितरण हेतु फाउंडेशन आलू बीज उद्यान विभाग के जनपद कार्यालय पर उपलब्ध है। इच्छुक कृषक खतौनी, आधार कार्ड के साथ फार्म भरकर नगद मूल्य पर आलू बीज किसी भी दिन प्राप्त कर सकते हैं।
आलू बीज की प्रजाति तथा मूल्य के संबंध में उन्होंने बताया कि कुफरी आनंद प्रजाति, श्रेणी आधारित प्रथम के बीज साइज 3475 प्रति कुंतल तथा कुफरी बहार प्रजाति, ओवर साइज 2575 प्रति कुंतल बीज उपलब्ध है। इच्छुक किसान बीज लेने हेतु कार्यालय आकर या मोबाइल नंबर 9451600509 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।