
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जनपद में चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन तलाश” के तहत थाना महुआडीह पुलिस द्वारा आमजन मानस में भय उत्पन्न करने वाले व स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाले रफ्तार गैंग के कुल 09 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।थाना महुआडीह क्षेत्रान्तर्गत कुछ युवकों द्वारा रफ्तार गैंग से समर्थित/प्रोत्साहित अराजक तत्त्व जिनके द्वारा आये दिन इन्टरनेट मीडिया पर अराजक रील व विडियो, वेब-सीरिज व फिल्मों में दिखाये गये स्टंट व दबंगई की रील्स विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म (ट्वीटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप) पर प्रसारित कर आमजन मानस में भय एवं असुरक्षा का माहौल उत्पन्न करने का तथ्य प्रकाश में आने पर जनपद में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन तलाश” के तहत क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के नेतृत्व में थाना महुआडीह पुलिस टीम द्वारा कुल 09 अभियुक्तगण क्रमशः .नुरशेद काजी पुत्र श्री रियाज काजी, समीर पुत्र सफीम अहमद,फरीदखाँ पुत्र सनाउल्लाह समीर , अफरीदी काजी पुत्र सनाउल्लाह ,मो0 उमर पुत्र एकलाख काजी साकिनान तवकलपुर इमाबाड़ा थाना महुआडीह जनपद देवरिया,कार्तिक यादव पुत्र जवाहर निवासी सिसवा उर्फ रामपुर जगदीश थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, राजन सिंह पुत्र रामाश्रय सिंह , प्रीतम सिंह पुत्र गामा सागर,आदित्य सिंह पुत्र दिनेश सिंह साकिनान सहोदर पट्टी थाना महुआडीह जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है .
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार थाना महुआडीह जनपद देवरिया । उ0नि0 गोपाल प्रसाद राजभर थाना महुआडीह जनपद देवरिया ।
,उ0नि0 बुघई राम थाना महुआडीह जनपद देवरिया
,हे0का0 प्रीजेश कुमार थाना महुआडीह जनपद देवरिया ।
,हे0का0 धर्मराज यादव थाना महुआडीह जनपद देवरिया । हे0का0 राधेश्याम यादव थाना महुआडीह जनपद देवरिया । आदि लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस धूमधाम से मनाया गया
डीएम ने की विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाया गया