

- अन्तर छात्रावास प्रतियोगिताओं-2025 के विजेताओं का पुरस्कार पा कर के खिले चेहरे
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित अन्तर छात्रावास प्रतियोगिताओं-2025 के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है।
प्रतियोगिता में सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल प्रतियोगिताएं शामिल थीं। महारानी लक्ष्मीबाई छात्रावास को ओवरआल चैंपियंस का खिताब मिला।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व को उभारने और उनके व्यक्तिगत विकास में मदद करते हैं। उन्होंने छात्रों को उनकी प्रतिभाओं को और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत प्रो. शिवकांत सिंह, मुख्य अभिरक्षक एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे ने एवं सफल संचालन डॉ. गरिमा सिंह ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रो. गोपाल प्रसाद, प्रो. उषा सिंह सहित सभी छात्रावासों के अभिरक्षक, अधीक्षक, छात्रावासी, कर्मचारीवृंद आदि उपस्थित रहे ।
उल्लेखनीय है अन्तर छात्रावास प्रतियोगिता की शुरुआत कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने पिछले वर्ष रखी थी। जिसमें छात्रावासों में रहने वाले बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था और इस वर्ष भी वही उत्साह देखने को मिला।
More Stories
जिला जज,डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
बी एस एस परशुराम सेना का होली मिलन कार्यक्रम
पौधरोपण जल संरक्षण व स्वच्छता अभियान की नियमित गतिविधियां आवश्यक