
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
गोसाईपुर गांव में रविवार की दोपहर सब लोग खाना खाने के बाद अपने घरों में सोए हुए थे तब तक अज्ञात कारणों से लगी आग राम उग्रह वर्मा के रिहायसी झोपड़ी में पकड़ लिया और देखते ही देखते रमाकांत वर्मा रामचंद्र राजकुमार वीर बहादुर यादव मोहित यादव राहुल यादव सरवन वर्मा संपूर्णानंद दुबे अक्षय लाल यादव भूपेंद्र यादव नरेंद्र दुबे मनोज यादव में आग पकड़ लिया और विकराल रूप धारण कर लिया ग्रामीणों के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई रसड़ा बांसडीह और सिकंदरपुर से फायर बिर्गेड पहुंची और ग्रामीणों के तक प्रयास से आग पर काबू पाया गया आग लगी में राम चंद्र वर्मा की एक गाय और एक बछिया रमाकांत वर्मा और राजकुमार वर्मा की गाय जल कर मर गयी आग लगने की सुचना पर डॉ शिवकुमार नंदन मौके पर पहुंचे लेकिन गायों को बचा नहीं सके इसकी रिपोर्ट उन्होंने उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर को दे दिया क्षेत्रीय लेखपाल सुशील कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और छती आकलन की रिपोर्ट तहसील में प्रेषित कर दी
More Stories
भीमहर गांव में महिला से मारपीट, पति सहित कई पर गंभीर आरोप
ब्रेकिंग नदी में डूबने से तीन युवको की दर्दनाक मौत
सिकंदरपुर थाना गेट के सामने आग लगने से दो दुकानों में भीषण नुकसान, हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख