यह आन्दोलन मदन मोहन पीजी कॉलेज एवं देवरिया पढ़ने व मेडीकल कालेज में ईलाज को जाते गरीब लोगों के हित की है
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। समाज सेवी मंटू यादव के द्वारा बनकटा रेलवे स्टेशन पर करोना काल से बन्द पड़े मौर्य एक्सप्रेस, बरौनी ग्वालियर ट्रेन ठहराव हेतु सात दिवसीय धरना प्रदर्शन के दिन धरना सभा में बोलते हुए अपनी बातें स्थानीय जनता के समकक्ष रक्खा सभा में बोलते हुए यादव ने कहा कि समाज सेवी दया नन्द भाई एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव के नेतृत्व में स्थानीय जनता के सहयोग से चल रहा यह आन्दोलन/धरना सभा किसी व्यक्ति विशेष की नहीं सर्व समाज की लड़ाई है। जिसमें मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी, सहित देवरिया आईटीआई, को इस क्षेत्र से पढ़ने जाने वाले सर्व समाज के प्रत्येक छात्र-छात्राओं की यह लड़ाई है। इस बनकटा इलाके के ईलाज हेतु ट्रेन से यात्रा कर देवरिया मेडीकल कॉलेज जाने वाले जरूरत मंद आम जनता की लड़ाई है। सभा में बोलते हुए उनके द्वारा बताया गया कि सलेमपुर के लोक प्रिय सांसद रामाशंकर विद्यार्थी जी से सभा में आते समय हमारी वार्ता हुई थी उनके द्वारा बताया गया कि बनकटा में ट्रेन ठहराव आन्दोलन को बल देने एवं समाज सेवी दयानंद भाई एवं अभिजीत यादव के द्वारा सात दिवसीय धरने के जरिए लड़े जा रहे सर्वजन के लड़ाई को मजबूत करने हेतु स्वयं ही दिनांक 27 अक्टूबर रविवार को उपस्थित रहने की बात सांसद ने कही है। उनके द्वारा कहा गया इस आन्दोलन को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो धरने के माध्यम से रेल मंत्री को भी यहां आने के लिए बाध्य कर दिया जाएगा। किन्तु इस जनहित के मांगों से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा। वहीं आज के धरना को समाज सेवी दयानंद भाई,अभिजीत यादव प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य भाटपार बनकटा आंशिक,मंटू यादव समाजसेवी, विद्यासागर प्रधान बंजरिया,राजू प्रताप कुशवाहा, कृष्णकांत सिंह प्रधान कोठा/किसान यूनियन जिला उपाध्यक्ष देवरिया,
जनार्दन यादव कांग्रेस जिला महासचिव, आदी लोगों ने संबोधित किया। आज के धरना सभा में इस्माइल अंसारी जिला पंचायत सदस्य, विकास पासवान ग्राम प्रधान टोलाचकरवा प्रेम राय, आलोक यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य कोठा, रिंकू चौरसिया पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बत्तरौली, डीडी यादव, विपिन प्रताप,दीपक, गौतम, सोनू,विनोद, रितेश, अश्वनी मिश्र, मोहित बिट्टू,बालेश्वर प्रसाद वेद प्रकाश,मुलायम यादव अंकित,प्रिंस कुमार, अमन चौरसिया, राजेश प्रसाद ,मुकेश चौरसिया, दिनेश प्रजापति, ओमकार श्रीवास्तव, मालिक मिश्र, हरिराम आर्य, अश्वनी सिंह, दिवाकर सिंह ,पुनीत ओझा, बलिराम प्रसाद ,मनीष प्रसाद ,रामबाबू प्रसाद, आदी लोग शामिल रहे हैं।
More Stories
बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी- एडीजे
समसामयिक परिवेश में भारतीय नौसेना की जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग पकड़ने लगा तूल