मुकदमा पंजीकृत आगे की कार्यवाही जारी
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)पहले बहन ने घर बुलाया फिर कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला पिया दिया । बाद में भाई ने किया युवती के साथ दुष्कर्म और वीडियो भी बनाया और करने लगा ब्लैक मेल । मामला सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से प्रकाश में आया है । दो सहेलियां थी एक ही साथ सिलाई सीखने जाया करती थी ।एक ने आज से लगभग दो वर्ष पूर्व अपनी सहेली को घर बुलाया और उसे कोलड्रिंक पीने को दिया कोल्डड्रिंक पीने के बाद घर आई सहेली बेहोश हो गई इसके बाद जब ओ होश में आई तब उसको पता चला कि उसके साथ कुछ गलत हो गया है ।इस कृत्य से आहात युवती अपने घर पहुंची लोक लाज के डर से किसी से कुछ नहीं कहा लेकिन तभी से इसकी सहेली का भाई इस युवती को वीडियो दिखा ब्लैक मेल करने लगा । अब जब युवती की शादी तय हो गई तो युवक द्वारा वीडियो वायरल करने आदि धमकियां दी जाने लगी तो युवती ने कोतवाली सलेमपुर में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है । इस बाबत पूछे जाने पर सलेमपुर कोतवाली प्रभारी टी जे सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
More Stories
डा. कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’ का नाम ओएमजी बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज
लो वोल्टेज व ब्रेक डाउन से नगर की जनता को मिलेगी राहत
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न