
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। माह-ए-रमजान का आखिरी जुमा यानी अलविदा पर क्षेत्र के सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज के लिए अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।जहा नमाजियों ने अलविदा की नमाज पढ़ी।साथ ही अल्लाह से देश में अमन और चैन कायम रखने की दुआ मांगी।अलविदा जुमा के दिन नमाज की खास फजीलत होती है।इस दौरान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अस्थाना सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में भ्रमण सील रहे।वहीं सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर पुलिस मुस्तैद रही। तपती धूप में रोजेदारों ने भारी तादाद में रमजान माह के आखिरी शुक्रवार को दोपहर में अकीदत के साथ अलविदा जुमा की नमाज अदा की।इस दौरान क्षेत्र के बघौचघाट हाजी मार्केट स्थित जामा मस्जिद,रामनगर,विशुनपुरा बाजार,मेंहांहर्हंगपुर,सेमरी,मस्जिदिया,मुरार छापर,बसडीला मैनुद्दीन,मोतीपुर,आराजी मेंदीपट्टी,बेलवनिया,मलसी खास,रामपुर महुआबारी,बेल्म्हा बाजार,हरफोड़ा, महुआडिहां,श्यामपट्टी,तुर्कपट्टी,बराईपट्टी,सीतापट्टी,शेखपुरा आदि गांव के मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के लिए नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।जहां सभी ने अकीदत के साथ नमाज अदा की।साथ ही अल्लाह से देश में अमन और चैन कायम रखने की दुआ मांगी।वही मस्जिद के इमाम ने लोगों से शांति के साथ ईद की नमाज अदा करने और उल्लास के साथ ईद पर्व मनाने की अपील की।इस दौरान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अस्थाना सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में भ्रमणशील रहे।वही सभी मस्जिदों पर पुलिस मुस्तैद रही।
More Stories
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में एवीबीपी का प्रदर्शन
नवागत जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने मानदेय वृद्धि को लेकर विधान परिषद सदस्य को सौंपा ज्ञापन