मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा मिठौरा मे निर्मित नाली का मामला
ब्लाक परिसर से 100 कदम पर क्षेत्र पंचायत निधि से बना नाली निर्माण का हाल
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय मिठौरा ब्लाक क्षेत्र में धाधली थमने नाम नही ले रहा है। सरकार विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रसार प्रचार मे लगा रही।वही सरकार की योजना में ब्लाक प्रशासन की मिलीभगत के घुसपैठ से फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ठीक ऐसा ही मामला मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा मिठौरा में क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित नाली का है जो थर्ड क्लास के ईट का प्रयोग करके मानक विहिन नाली का निर्माण किया गया है और लाखों रुपयों का भुगतान आसानी से हो गया लेकिन इसे देखने वाला कोई अधिकारी नही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा मिठौरा में राज्य वित्त एवं पन्द्रहवां केन्द्रीय वित्त आयोग योजना अन्तर्गत लाल बाबू के घर से नजरुन शहरी के खेत तक नाली निर्माण कार्य वर्ष 2023-2024 के तहत चार महीने पूर्व का निर्माण क्षेत्र पंचायत निधि के माध्यम से हो चुका है जिसमे थर्ड क्लास के ईट का प्रयोग और मानक विहीन सामाग्री के प्रयोग से नाली का निर्माण हुआ है जिसकी लागत लाखों मे है। आसानी ने इनकी फाइलें पास भी हो गयी और मोटी रकम का भुगतान आसानी से करा लिया गया। ज़िम्मेदारों की कानों में गूंज भी नहीं पड़ी। क्षेत्र के मुकेश सुरेश , बिकाऊ ,संदीप , प्रेम , जोखन, आदि लोगों इस कार्य पर रोष व्यक्त किया तथा जांच की मांग किया है।
” इस विषय पर इस सम्बन्ध में बीडीओ मिठौरा राहुल सागर ने कहा कि संज्ञान में आया है तो जॉच के भेज रहे है ,,
More Stories
3 अदद 32 बोर पिस्टल के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
बच्चों को मिठाई बाट थानाध्यक्ष मईल ने दी बधाई
नहाते वक्त नदी में डूबा व्यक्ति