
कुर्ला का सत्तार कालिया व पश्चिम बंगाल का नबी नामक ठेकेदार अवैध बांगलादेशी मजदूरो के सांठ – गांठ से दिया गया उक्त अवैध व्यावसायिक बांधकाम को अंजाम -सूत्र
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )कुर्ला पश्चिम एल विभाग मनपा प्रभाग -168 कार्यक्षेत्र हसन इराणी चाल सिद्धि ज्यूस सेंटर के ऊपर जनहित मेडिकल के समीप तक्यावार्ड कुर्ला पुलीस स्टेशन के बगल मे दो मंजिला व्यावसायिक अवैध नवनिर्माण के कार्य को तालपत्री से ढक कर रिपेरिंग के आड़ मे अंजाम दिया दिया गया है…!! लेकिन सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता हतेकर सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे आखिर क्यों करेंगे तोड़क कार्रवाई..?? क्योंकि उक्त अवैध व्यावसायिक नवनिर्माण इन्हीं के देखरेख में ही तो परिपूर्ण हुआ है…!! मतलब साफ़ है कि उक्त अवैध व्यावसायिक नवनिर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है..?? और मनपा का कोई जिम्मेदार अधिकारी हर हाल में कार्रवाई नहीं कर सकता… चौकिए मत..क्योंकि निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पूर्व ही सभी के रेट तय हुए..और बंडल पहुंच गए थे…??
सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार उक्त व्यावसायिक नवनिर्माण ठेकेदार सत्तार कालिया का खासमखास पश्चिम बंगाल का गुर्गा नबी द्वारा पश्चिम बंगाल व अवैध बांगलादेशी मजदूरो द्वारा कराया गया है अगर पुलीस इन मजदूरो के पहचान पत्र का सत्यापन की होती तो दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता था। यदि यह असत्य है तो फिर उक्त अवैध नवनिर्माण की जांच कर मनपा उक्त अवैध नवनिर्माण को जमीदोंज करते हुए सबंधित अवैध निर्माणकर्ता विकासक पर एमआरटीपी के तहत कार्रवाई कर मनपा अधिकारी अपनी ईमानदारी साबित करें…!!
More Stories
जर्जर सड़कें बनीं जनता की मुसीबत, नगर पालिका पर उठे सवाल
मनरेगा कार्यों में लापरवाही पर डीएम ने जताया असंतोष, संबंधितों पर कार्रवाई के निर्देश
पूर्व विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री का केक काटकर जन्म दिवस मनाया