June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्व हिन्दू महासंघ में नया दायित्व-योगी तेजपाल सिंह बने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा) विश्व हिन्दू महासंघ ने संगठनात्मक विस्तार और हिन्दू हितों के संवर्धन हेतु योगी तेजपाल सिंह को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री नियुक्त किया है। योगी तेजपाल सिंह पहले भी विश्व हिंदू महासंघ संगठन में विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभा चुके हैं और पूरे भारत में उनकी एक विशिष्ट पहचान रही है।उनके अनुभव, सक्रिय नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र धर्म के प्रति समर्पण को देखते हुए यह दायित्व सौंपा गया है। विश्व हिंदू महासंघ संगठन को विश्वास है कि योगी तेजपाल सिंह के नेतृत्व में विश्व हिंदू महासंघ संगठन और अधिक सशक्त तथा सक्रिय रूप से कार्य करेगा। विश्व हिंदू महासंघ की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा अस्मिता भंडारी और विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कालिका पीठाधीश्वर महंत सुरेन्द्रनाथ अवधूत महाराज के मार्गदर्शन में विश्व हिंदू महासंघ संगठन ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हिंदू संस्कृति, परंपरा और मूल्यों के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभा रहा है। योगी तेजपाल सिंह की नियुक्ति से विश्व हिंदू महासंघ संगठन को नयी ऊर्जा मिलने की आशा जताई जा रही है। वह जनसंपर्क और विश्व हिंदू महासंघ संगठन का निर्माण में विशेष दक्षता रखते हैं, जो विश्व हिंदू महासंघ संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।