
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)!पयागपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत झालातरहर मे चल रहे प्रेम महायज्ञ राम कथा में भगवान के अलौकिक झांकी की आरती उतारते भक्तगण!
प्रेम महायज्ञ में वृंदावन धाम से आए राष्ट्रमंडल की कलाकारों ने माखन चोरी की लीला का मंथन किया जिसमें भगवान अपने बाल सखाओ के साथ माखन चुराने की लीला दिखाई जिसे देखकर लोग रोमाचिक हो गए!
यज्ञ के आयोजक अशोक पांडे केदार पांडेय अनिल कुमार भारत राम प्रधान पाडे लगातार एक सप्ताह तक प्रेम महायज्ञ राम कथा में वैदिक पूजन के साथ वृंदावन धाम की कलाकारों की तरफ से मनमोहक झांकी दिखाई जा रही है! विनय कुमार विष्णु पांडे आदित्य पांडे आदर्श पांडे बाबू पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे!
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!