
मिर्जापुर (राष्ट्र की परम्परा )प्रयागराज संपूर्ण कुंभ से ख्याति प्राप्त आईआईटीयन बाबा उर्फ अभय सिंह की पकड़ पढ़े लिखे हिंदू युवाओं में इस कदर चरम पर था कि युवा इन्हें अपना आदर्श मानने लगे थें, लेकिन ज्योंहि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का प्रथम भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच दुबई में संपन्न हुआ, वैसे ही बाबा के खिलाफ विरोध का स्वर बहुत तेजी से उठने लगा। आपको बता दें कि आईआईटी करने के बाद लाखों की सैलरी का त्याग कर दुनिया से मोहभंग कर सत्य और मोक्ष की खोज करने वाले अभय सिंह उर्फ आईआईटीयन बाबा प्रयागराज संपूर्ण कुंभ में प्रकाश में आए तब से ही युवाओं का क्रेज इनके प्रति बढ़ता गया, युवाओं का मानना था कि उच्च शिक्षा और अच्छी सैलरी त्याग कर सनातन के लिए जीवन व्यतीत करने वाला व्यक्ति असाधारण है। एक इंटरव्यू के दौरान आईआईटीयन बाबा ने भविष्यवाणी कर दिया कि दुबई में होने वाले क्रिकेट मैच में भारत की हार होगी, पहले तो देश प्रेमियों को उनका ये बयान अपच हो रहा था कि तब तक कोहली के विराट शतक से भारत ने यह मैच जीत लिया। भारतीय समयानुसार 23 फरवरी 2025 के रात्रि में मैच संपन्न होने के बाद से ही आईआईटीयन बाबा का ग्राफ विख्यात से कुख्यात होने की तरफ लुढ़कने लगा। एक इंटरव्यू में उनके पूर्व शुभेच्छु इंजिनियर. शुभम त्रिपाठी (ब्रिजटेक इंफ्राविजन साईट इंजिनियर) ने बाबा को खूब खरी खोटी सुनाया, उन्होंने कहा कि अध्यात्म की जननी भारत में बैठकर आपको (आईआईटीयन बाबा) भारत के हारने की भविष्यवाणी कभी नहीं करना चाहिए भले ही सत्य हो, दूसरा कि अगर सच में भारत हारा होता तो भी लोग समझते कि आध्यात्मिक बल से बंदे ने सही बोला था जबकि यहां उल्टा हुआ भारत जीत गया तो आप किस प्रकार का अध्यात्म साबित करना चाहते हैं, कहीं आप पुरुषार्थ की कमी के कारण गृहस्थ जीवन छोड़कर साधु होने का ढोंग तो नहीं कर रहे हैं, कहीं आप नशा के आदी तो नहीं जिसके चक्कर में आप साधु का चोला ओढ़कर अपनी पूर्ति कर रहे हैं। इंजिनियर शुभम त्रिपाठी ने कहा कि अब से भी आईआईटीयन बाबा को खुद में सुधार करना चाहिए, अध्यात्म दुनिया का सबसे कठिन विषय है जिसे आप इतना हल्के में लेकर भारत जैसी भूमि के सनातन को बदनाम न करें। उन्होंने बाबा को चेताते हुए बताया कि हम भी गृहस्थ जीवन से सत्य और मोक्ष को तवज्जों देते हैं, बिना बड़ों को प्रणाम किए घर से नहीं निकलते, बहन-बेटी को प्रणाम न करें तो मानों पुरुषार्थ में कमी सी लगती है, सनातन संयमित होने का आह्वाहन करता है, बकवास न। करें बाबा ऐसी नसीहत इंजिनियर शुभम त्रिपाठी ने बाबा को दी है।
More Stories
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने हेतु भेजा नोटिस
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन शुरू, पात्र युवक-युवतियों को मिलेगा एक लाख रुपये का लाभ
वृक्षों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित, 12 जुलाई को होगी नीलामी प्रक्रिया