कुरेशी नगर के रहिवासी अफजल खान व रिजवान का मानना- मंगेश कुडालकर सभी के समस्याओं पर देते है ध्यान
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला में कई लोग अपनी पसंद को लेकर काफी स्पष्ट हैं। वह कुर्ला मे मंगेश कुडालकर को पुनः विधायक के रूप मे देखना चाहते हैं और वह अपने 174 कुर्ला निर्वाचन क्षेत्र में महायुती के नेतृत्व वाले लोकप्रिय प्रत्याशी मंगेश कुडालकर को समर्थन देना चाहते है ।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। इस बीच एक सीट अपनी ओर अच्छा खासा ध्यान खींच रहा है। वह है- 174 विधानसभा सीटों में से एक कुर्ला (अजा )की । यहां चुनावी माहौल के बीच जानकारी सामने आई है कि यहां महायुती के लोकप्रिय उम्मीदवार मंगेश कुडालकर को मुसलमानों का भारी समर्थन मिल रहा है।
कुरेश नगर के समाजसेवी अफजल खान व रिजवान ने अपनी पसंद को लेकर काफी स्पष्ट हैं। वह कुर्ला (अजा)मे मंगेश कुडालकर को पुनः विधायक के रूप मे देखना चाहते हैं और अपने 174 कुर्ला निर्वाचन क्षेत्र में महायुती के नेतृत्व वाले लोकप्रिय उम्मेदवार मंगेश कुडालकर को समर्थन देना चाहते हैं।
उनका कहना है की कुर्ला कुरेशी नगर मे बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग रहते है और मंगेश कुडालकर सभी लोगो का छोटे से छोटा और बडे से बडा कार्य को करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है इसलीए इनको यहा से समर्थन मिल रहा है। इसका कारण यह है कि मंगेश कुडालकर पूरे कुर्ला मे बिना भेदभाव के मुस्लिम समुदाय का कोई भी काम बेहिचक करते है
इसलीए अफजल खान व रिजवान ने सभी कुरेशी नगर के मुस्लिम रहिवासियो सहित कुर्ला की सभी मुस्लिम समुदाय से अपील किया है की इस बार पुरी तरह से हमे मंगेश कुडालकर का साथ देना है और मंगेश कुडालकर को पुनः विजयी बनाना है।
More Stories
विजय नन्दन पांडेय ने हिन्दू युवक सभा में राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व संभाला – बी एन तिवारी
कुरेश नगर के ख्वाजा उस्मानगनी ईमारत के अवैध नवनिर्माण पर तोड़क मुहिम जारी
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 163 व 164 बना अवैध नवनिर्माण का हब