हिंदू राष्ट्र सेवा संगठन के महाराष्ट्र अध्यक्ष राजाभाऊ सोनटक्के ने की कारवाई की मांग,
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। कुर्ला मे आचार संहिता व हाइकोर्ट के सख्ती के बाद भी अनधिकृत अवैध निर्माण करने पर अब तक पाबंदी लग पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है। ऐसा ही एक ताजातरीन मामला वार्ड क्र.166 अंतर्गत नूर हॉस्पिटल के समीप बैतून नूर बिल्डिंग के बगल मे एससीएलआर मार्ग कुर्ला स्टेशन रोड कुर्ला (प.)मे देव वृक्ष पीपल के पेड़ को काटकर ठेकेदार जावेद मलदार धड़ल्ले से कर रहा है अब यह सवाल कुर्ला के स्थानीय भ्रष्ट अधिकारी धनाजी हेर्लेकर व संदीप खरात पर उठता है। क्योंकि उक्त अवैध निर्माण में करोड़ों की काली कमाई कुर्ला के भ्रष्ट अधिकारी करते दिखाई दे रहे हैं।
चेंबूर के समाजसेवक व हिंदू राष्ट्र सेवा संगठन के महाराष्ट्र अध्यक्ष राजाभाऊ सोनटक्के का कहना है की कुर्ला मे अवैधनिर्माण भष्ट अधिकारियों और भू-माफियाओं की वजह से हो रहा है। आगे चलकर यही भू-माफिया बिल्डर में तब्दील हो जाएगें है, और पुरे कुर्ला में अवैध निर्माण को बढ़ावा मिल जाएगा । सोनटक्के ने कहा कि उक्त अवैध निर्माण पर धन उगाही के लिए एल वार्ड के भ्रष्ट कनिष्ठ अभियंता अमोल गवली ने एक बिचौलियों के जरिए इस अवैध निर्माण के पूरे खेल को किया हैं। जिसमें एक बिचौलिया दलाल उसी इलाके का है जो इस अवैध निर्माण पर नजर रख रहा है, और पुरी जानकारी वह एल विभाग मनपा के भ्रष्ट अधिकारियो तक पहुचा रहा है जिससे मनपा के भ्रष्ट कनिष्ठ अभियंता अमोल गवली प्रति स्केवेयर फिट के हिसाब से जमकर मलाई (रिश्वत )लिए है। अगर रिश्वत नही मिलती तो अब तक इस अवैध निर्माण को गिरा दिया गया होता । राजाभाऊ सोनटक्के का कहना है कि कुर्ला के 16 वार्डो मे मनपा एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारी अवैध निर्माणकर्ताओ व भूमाफियाओ के साथ साठगांठ रखते है और जहां भी भूमाफिया का अवैध निर्माण बनने वाला होता है वहां बिचौलिए दलाल के जरिए भ्रष्ट अधिकारियों तक प्रति स्केवायर फिट के हिसाब से तय रेट का हिस्सा पहुंचा दिया जाता है। अब चाहे भूमाफिया चाहे जैसे अवैध निर्माण करें मनपा को कोई मतलब नहीं होता है। सोनटक्के ने कहा कि हद तो तब हो जाती है कि भूमाफियाओ पर कार्रवाई न करके रिश्वत न मिलने पर मनपा के भ्रष्ट अधिकारी गरिबो के आशियानो को जमींदोज कर देते हैं। सोनटक्के का कहना है की कुर्ला एल विभाग मनपा के क्षेत्र के अवैध निर्माण का पैसा मनपा परिमंडळ 5 के उपायुक्त तक पहुचाया जाता है उन्होने कहा कि ऐसा नही है की मनपा के सभी उपायुक्त भ्रष्ट होते है लेकीन कुछ भ्रष्ट उपायुक्तो की वजह से मनपा की छवि खराब हो रही है उन्होने कहा की इमारत व कारखाने खाते के कनिष्ठ अभियंता सहाय्यक अभियंता कार्यकारी अभियंता व मुख्यतः सहआयुक्त को अवैध निर्माण रोकने की जिम्मेदारी होती है लेकीन यही अधिकारी कायदा अधिकारी के सहयोग से फर्जी कागजात के आधार पर टेम्प्रेरी स्टे दिलाने मे मदद करते है कारण यह भ्रष्ट अधिकारी या तो स्थानिक नेताओ के दवाब या फिर भ्रष्टाचार की वजह से अवैध निर्माण नही रोकते है।
More Stories
सिटीजन संस्था महिला मंडल का 5 दिसंबर को साखली उपोषण का ऐलान
युवा प्रखर दवे को मिला राष्ट्रीय सलाहकार समिति में स्थान
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक