
भाजपा नेता डीपी सिंह बैस ने उच्चाधिकारियों एंव शासन से सन्दर्भो की जांच कराने की मांग।
बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। तुलसीपुर विकास खण्ड के ग्राम ननुहापुर निवासिनी सकीना ने आवास के लिए आवेदन किया था प्रधान व सचिव ने पच्चास हजार की मांग पूरी न होने पर सचिव ने आवेदन के भाई के घर का फोटो लगाकर और बगल में टीन छाया घर का फोटो काट कर निरस्त करा दिया गया।भाजपा नेता डीपी सिंह बैस ने कहा कि ऐसे ही पूरे जनपद में चल रहा है मनमानी पैसा नहीं मिलता तो कुछ भी लिख कर डाल देंगे अधिकारियों कर्मचारियों में नियम का डर रहा ही नहीं सब मनमानी हो रहा है।
जांच के बजाय उसी की आख्या लेकर निस्तारण कर दिया जाता है
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को