Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएक व्यक्ति दो नाम दो पिता दो प्रदेशों में अलग - अलग...

एक व्यक्ति दो नाम दो पिता दो प्रदेशों में अलग – अलग लाभ

यूपी वोटर लिस्ट व खतौनी में रामप्रीत पुत्र लाल बचन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। एक ही व्यक्ति दो प्रदेशो में रहकर दो नाम व दो वल्दियत से ले रहा लाभ। यह व्यक्ति साउथ इस्टर्न कोल्डफिल्ड्स लिमिटेड यू जी कालरी, हसदेव हल्दीबाड़ी कोरिया (छत्तीसगढ़) में नौकरी कर पेंशन का लाभ रामसुन्दर पुत्र प्रेमनरायन के नाम से ले रहा हैं,जालसाज व्यक्ति वर्तमान समय में पिपराइच थाना क्षेत्र के जादोपुर में रामप्रीत पुत्र लाल बचन के नाम से जमीन विक्रय कर रहा यह व्यक्ति दोनों प्रदेशो मे लाभ लेने के लिए 2009 में पिपराईच विकास खण्ड कार्यालय के अधिकारियो, पंचायत सचिव व एडीओ पंचायत के मिली भगत से कुटुम्व रजिस्टर में फर्जी तरीके से रामप्रीत के साथ, राम सुंदर उर्फ रामप्रीत पुत्र लालवचन जोडवा लिया। साथ ही अपने पिता के परिवार राजिस्टर मे वल्दियत में हेराफेरी करके लालवचन उर्फ प्रेमनरापन यादव जोडवा लिया। जबकि रामसुन्दर पुत्र प्रेमनरापन यादव पिपराइच क्षेत्र जादोपुर के राजस्व अभिलेख व ग्राम पंचायत की सूची में नहीं है। मगर ब्लाक के अधिकारियों ने फर्जी तरीके से दो नाम व दो वल्दियत को उर्फ करके एक में जोड़ दिया गया है। जिसकी शिकायत मण्डलायुक्त को महानंद द्वारा किया गया मण्डलायुक्त ने जांच डीपीआरओ को दिया डीपीआरओ ने ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को जांच दिया। ब्लॉक डेवलपमेंट अफसर द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए जिससे सत्यता सामने आ सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments