Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रधान प्रतिनिधि की पिटाई करने गए प्रधान को ग्रामीणों ने पीटा

प्रधान प्रतिनिधि की पिटाई करने गए प्रधान को ग्रामीणों ने पीटा

ग्राम प्रधान को गाली गलौज देने पर ग्रामीणों ने पड़कर खूब की पिटाई

बड़हलगंज/गोरखपुर( राष्ट्र की परम्परा)
गोला थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहरा गांव में रविवार करीब 12:00 दिन में पकड़पुरा गांव के प्रधान राम नारायण निषाद द्वारा प्रधान को अपशब्द कहने पर ग्रामीणों ने पड़कर कर दी खूब पिटाई , मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर प्रधान रामनारायण निषाद अपने समर्थकों के साथ धौरहरा गांव में दो वाहनों से पहुंचे ,मौके पर प्रधान प्रतिनिधि तारकेश्वर दुबे के नहीं होने पर ग्रामीणों से उलझ गए , ग्रामीणों ने कई बार मना भी किया लेकिन वे हद पार कर दिए। तभी एक व्यक्ति से वाद विवाद होने पर ग्रामीणों ने कर दी खूब पिटाई. इस दौरान उनके चार सहयोगियों को कमरे के अंदर बंद कर ताला लगा दिया I विवाद के दौरान रामनारायण निषाद मौके से फरार हो गए जबकि कई अन्य साथी घायल भी हो गए, 112 डायल कर सूचना देने पर पुलिस पहुंची I घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचाया गयाI कमरे के अंदर बंद किए गए समर्थकों को गोला पुलिस ने कब्जे में ले लिया है I

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments