
भाटपाररानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)प्राप्त समामुताबिक भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित बनकटा विकाश खण्ड क्षेत्र के कैंपस स्थित कंपोजिट विद्यालय सोहनपुर की पूर्प्र धानाध्यापिका रही शैल तिवारी को उनकी सेवानिवृत्त के उपरांत शिक्षक हित में उनके कार्यों एवं सकुशल अपना योगदान पूरा कर सेवा मुक्त होने पर सोहनपुर कंपोजिट विद्यालय सोहनपुर पर एक विदाई कार्य क्रम का आयोजन कर विद्यालय परिवार कर्मचारी अधिकारी के तरफ विदाई समारोह संपन्न हुआ।
