
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-देवरिया वी०के० सिंह ने अवगत कराया है कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी एकमुश्त समाधान योजना 2023 (OTS) की प्रगति के लिये रामनाथ देवरिया में 2 दिन पूर्व कटे हुये लाईनों की जाँच कल 28.12.2023 की रात्रि में 07:30 बजे से 09:00 बजे तक विजिलेन्स टीम के साथ किया। जिसमें से कुछ उपभोक्ताओं ने OTS का लाभ ले लिया था। जिसकी लाइने कटी हुई थी, उन्होने OTS कराने हेतु आश्वासन दिया।
जाँच टीम में अधिशासी अभियन्ता वी०के० सिंह, उपखण्ड अधिकारी प्रत्युष कुमार बलल्भ, अवर अभियन्ता शशांक चौबे, लाईन मैन आनन्द सिंह तथा विजिलेस ट्रीम प्रभारी मोती लाल यादव, अवर अभियन्ता अरुण चौधरी इत्यादि मौजूद रहे।
More Stories
इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला: बिना ठोस वजह पति से अलग रहने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता
“अपनी ही जमीन पर बेगाना बना दलित परिवार”
ट्रांसफार्मर जलने से अतरौरा गांव में बिजली संकट