July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

परिवार -परामर्श में 43 मामले पेश हुए

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक/अपर अधीक्षक के निर्देशन में चलने वाले परामर्श में 24 दिसम्बर को कुल 15 मामलों का निस्तारण हुआ। 4 दम्पत्ति जिनके नाम रोजी/महताब,सोनी/आनन्द,पूजा/अनुज,लक्ष्मीना/अनीता ने सुलह कर साथ रहना स्वीकार किया है।रिंकू-रविकान्त में सास-बहू लक्ष्मीना/अनीता के बीच मामला था,इसमें पति बाहर रहता है ,सास की शिकायत थी की बहू खाना बनाना,सेवा करना ढंग से नहीं करती ,दोनों को ब्यूरो द्वारा समझाकर सुलह कराया गया है।
5 मामलों में एफ आई आर दर्ज किया गया है।अगली ता0 07-12-2024 दी गयी है।
5फाईलें प्रार्थी पक्ष की उदासीनता अथवा कचहरी में मामला चलने के कारण बन्द किया गया।बैठक में अर्चना उपाध्याय,सर्वेश दूबे,शाहिद पैरिस,मौलवी अरशद ने मामलों का निस्तारण हुआ।
साथ में महिला थानाध्यक्ष कंचन मौर्य,महिला हेड कांस्टेबल पुष्पा गुप्ता,महिला आरक्षी करिश्मा राय रहे।