
क्षेत्र में खुशी का माहौल
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इसमें तारामंडल निवासी सतीश राय के पुत्र उत्कर्ष राय का चयन हुआ है, और तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उत्कर्ष ने लॉ
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर से करने के बाद प्रेक्टिस सुप्रीम कोर्ट , नई दिल्ली से करने के दौरान,एपीओ के परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। उत्कर्ष के पिता सीनियर फाइनेंशियल एडवाइजर व रोटरी इंटरनेशनल गोरखपुर इकाई के पूर्व सचिव हैं, बेटे के एपीओ में चयन पर परिवार में खुशी का माहौल है।उत्कर्ष के चयन पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मंकेश्वर नाथ पांडेय, डॉ महावीर शरण दास, पुष्प दंत जैन,डॉ शिव शरण दास,गिरीश चंद्रा,गंगा सागर राय, डॉ अनिल राय सर्वेश दूबे,डॉ आरपी शुक्ल, डॉ लक्ष्मी सेठ, अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, सचिव आशीष दास,प्रवीर आर्या,डॉ ज्ञानेश नंदन लाल,आलोक अग्रवाल, डॉ अशोक अग्रवाल, आशीष जोशी, मान्धाता सिंह,डॉ अमरेश अस्थाना, सीए अरुण गुप्ता,अशोक गुप्ता, संचित श्रीवास्तव, शुभेन्दु श्रीवास्तव, सज्जन माथुर, डॉ मीता अग्रवाल,सुनील केशरवानी आदि ने बधाई दी है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम