Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहजारों लोगो की जान लेने पर तुला विद्युत विभाग देवरिया

हजारों लोगो की जान लेने पर तुला विद्युत विभाग देवरिया

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया खास में काली मंदिर से लेकर भगवान चौराहे तक जाने वाले मुख्यमार्ग जिसपर राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का भी आवास स्थित है । इस रास्ते पर विद्युत विभाग के द्वारा मुख्य विद्युत सप्लाई के तार लगाए गए है । जो की जमीन से महज कुछ फिट ऊपर लटक रहे है । जिसमे आए दिन फाल्ट होता रहता है । इस संदर्भ में यहां के स्थानीय निवासियों ने कई बार विद्युत विभाग के जिम्मेदारों से लिखित शिकायत की है लेकिन कोई कार्यवाही विभाग द्वारा नही की जा रही है ।विभाग चीर निंद्रा में सोया हुआ है । यह विद्युत तार राहगीरों के सर से टकरा जाता है । कही न कही विद्युत विभाग इसको हजारों लोगो के लिए मौत का फंदा बना कर लटका दिया है । क्या जब कुछ जाने चली जायेंगी तक क्या विद्युत विभाग को नींद खुलेगी । आखिर इस तार से किसी के जान माल का नुकसान होता है तो कौन जिम्मेदार होगा जिला प्रशासन या विद्युत विभाग ?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments