मुजफ्फरनगर(राष्ट्र की परम्परा) भगत सिंह के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन बृहस्पतिवार को माउंट लिट्रा जी. स्कूल में किया जाएगा। गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी की पूरी डांस टीम ने रक्तदान शिविर की सफल होने की शुभकामनाएं दी है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर ऊपरी मंजिल स्थित, मैजिक डांस एकेडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा( प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई ) की पूरी डांस टीम ने रक्तदान शिविर की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के जन्मोत्सव पर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल लिंक रोड गांधी कॉलोनी 28 सितंबर बृहस्पतिवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर समर्पित युवा समिति रजिस्टर्ड एवं समर्पित महिला शक्ति मुजफ्फरनगर के संयुक्त प्रयास से लगाया जा रहा है। श्री राधाकृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों ने सभी पदाधिकारी ने सदस्यों ने शिविर की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी हैं। डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा( प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई) ने अपील कीया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान शिविर में भाग ले, रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है जीवन अनमोल है रक्तदान महादान हैं।
More Stories
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने जिला समन्वय विकास निगरानी समिति की बैठक की
बेकरी प्रतिष्ठानों से संग्रहीत किये गये नमूने