कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना ने बताया कि, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना कुशीनगर में 29 मार्च को एक दिवसीय अप्रेन्टिस मेला का आयोजन किया गया है, जिसमे लक्ष्मी अग्नि कम्पोनेन्ट एण्ड फोर्जिंग प्रा. लि.औरंगाबाद, और मदरसन सुमि सिस्टम प्रा.लि. अहमदाबाद कम्पनी द्वारा व्यवसाय- आई०टी०आई० उत्तीर्ण पुरुष / महिला व्यवसाय- फिटर, ईन्फारमेशन टेक्नो०, टर्नर, वेल्डर,मशिनिष्ट, इले0 मैकेनिक, वायरमैन, ड्राफ्टसमैन, मैके०, मै० आर०ए०सी०, ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, आदि व्यवसाय हेतु साक्षात्कार कर चयन किया जायेगा। जिसमे आई०टी०आई० उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी प्रतिभाग कर सकेंगे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’