
उतरौला(बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) ।उतरौला कस्बे के समीप बलरामपुर मार्ग पर एक ट्रक ने बिजली के तीन खम्भे टूट जाने से उतरौला नगर व आस पास के गांवों की बिजली आपूर्ति चौबीस घण्टे से अधिक समय से बंद पड़ी है। बिजली आपूर्ति बंद होने से लोग पानी तक के लिए तरस रहे हैं। वहीं बिजली आपूर्ति बंद होने से किसानो के खेतों के सिंचाई नहीं हो पा रही है व नगर के लोगों के घरेलू उघोग ठप पड़े हैं। एसडीओ बिजली उतरौला ने बताया कि टूटे खम्भे की मरम्मत का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। टूटे खम्भे की जगह नया खम्भा लगाकर बिजली आपूर्ति का प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’