
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l कुणबी समाज विकास संघ मुलुंड एवं कुणबी समाज युवक व महिला मंडल द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन गौशाला रोड मनपा शाला मुलुंड में, जगजीवन राम हास्पीटल, ब्लड लाईन ब्लड बैंक, महात्मा गांधी ब्लड बैंक ठाणे के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.बाबुलाल सिंह पटेल, डॉ सचिन सिंह(अध्यक्ष युवा ब्रिगेड एसोसिएशन),डॉ आर एम पाल (शिक्षाविद),डॉ हिमांशु त्रिवेदी, शिवसेना नेता अनवर शेख,प्रमिला घाणेकर,लता चोपा,उमेश पाटील (पुर्व अध्यक्ष)उपस्थित रहे।
मंडल के अध्यक्ष विनायक घाणेकर, युवा अध्यक्ष आशीष पाटील ने कहा कि रक्तदान शिविर में 197 युवक,युवतियों ने रक्तदान किया।
शिविर में प्रतिभाग किये अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर, अरविंद म्हादलेकर, शंकर बाईत, विनायक मांडवकर, तानाजी निकम,सुरेश लोखंडे,अनंत कदम ने स्वागत किया।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में करुणा गावडे,पुजा झाटे,प्राची पाटील, अंकिता सनगले,रीता पोवार,संजीवनी भुवड,प्राची ताबंट,भक्ती शिगवन,
प्रविण शिबे.सुनिल मांजरेकर.रविंद्र मांडवकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
More Stories
भाजपा ने राधाकृष्णन को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, 9 सितंबर को होगा चुनाव
झाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में दहशत
STET अभ्यर्थियों का डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा