
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को राहुल पुत्र रविन्द्र निवासी डोमिनगढ़ थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर ने सूचना दिया कि, मेरा मोबाइल OPPO RENO 8 कीमत लगभग 32000/-रू0 गुम हो गया है । उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र थाना तिवारीपुर के कुशल नेतृत्व व का0 अभिषेक शर्मा, का0 धनन्जय पाण्डेय व म0का0 रिचा सिंह व सर्विलांस सेल जनपद गोरखपुर की मदद से मंगलवार 10 जनवरी को उक्त मोबाइल बरामद कर, मोबाइल स्वामी राहुल को सुपुर्द किया गया ।
More Stories
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 106 का चालान, 4 सीज
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
“नाथपंथ और योग” पुस्तक के आवरण का कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया विमोचन