
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के रूपईडीहा राष्ट्र नेपाल जिला बांके के शहर नेपालगंज की जमुनहा पुलिस ने भी भारत से अवैध तस्करी करने वालो पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। जमुनहा पुलिस की कमान संभालते ही वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर पूर्ण विक की पहल पर पुलिस ने भारत से नेपालगंज में तस्करी कर लाये जा रहे 7 ड्रम मसाला, 3 रोल कपड़ा, 30 किलो मछली, 40 बॉयलर चिकन जब्त किया । पकड़े गए सामान की कीमत लगभग तीन लाख रूपये की आंकी गई है। अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है की रूपईडीहा वीओपी पर सघन चेकिंग अभियान के बाद भी तस्करी का माल भारत की सीमा से नेपाल के जमुनहा तक कैसे पहुँच गया । पुलिस के गुड वर्क में घुसकर संयुक्त टीम का तमगा लेने वाली टीम क्या सिर्फ आम नागरिकों को ही परेशान करेगी । इस बात की चर्चा अब आम होने लगी है ।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!