Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखंड विकास अधिकारी ने गौ आश्रय केन्द्र का किया निरक्षण

खंड विकास अधिकारी ने गौ आश्रय केन्द्र का किया निरक्षण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के विकासखंड पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत सड़कों पर बे मतलब नहीं घूम सकेंगे छुट्टा मवेशी पयागपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलूक सिंह ग्राम पुरवा दाखिला झालातरहर, निश प्रयोग पढ़ा सरसहाट के खंड विकास अधिकारी पयागपुर ने चिन्हित किया गौ आश्रय केंद्र का स्थान, जिसकी साफ-सफाई शीघ्र करने तथा नाद बनाए जाने का निर्देश ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अरुण कुमार को दिया l

खंड विकास अधिकारी पयागपुर सौरभ कुमार पान्डे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अब प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गौ आश्रय केंन्द्र बनाए जाएंगे, जिसमें चार लोगों को रोजगार भी मिलेगा, तथा किसानों के फसलों को नष्ट कर रही छुट्टा मवेशी से किसानों की परेशानी दूर होगी, खंड विकास अधिकारी ने मलूक शिवपुरवा दाखिला झाड़ा करहल में पहुंचकर गौआश्रय केंन्द्र के जमीन का निरीक्षण कर सम्बंधित सचिव को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया l निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कामेश सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान गंगोत्री सिंह, अरविंद पाठक सहित आसपास के तमाम किसान मौजूद रहें l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments