January 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

त्रिशूल दीक्षा विशाल शौर्य यात्रा

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में त्रिशूल दीक्षा और विशाल शौर्य यात्रा सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर सिकंदरपुर बलिया में निकाला गया। एवं हजारों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गोरक्षप्रांत,रसड़ा जिला एवं सिकंदरपुर नगर सहित बलिया जिले के विभिन्न युवा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंगलदेव चौबे (प्रांत सहमंत्री विहिप), मुख्य वक्ता दुर्गेश प्रताप राव ( प्रांत संयोजक बजरंग दल गोरक्षप्रांत), विशिष्ट अतिथि सूरजीत दास जी महाराज एवं राजीव सिंह चंदेल (जिला अध्यक्ष विहिप), दीपक गुप्ता (बजरंग दल विभाग सहसंयोजक), मनदीप सिंह (जिला उपाध्यक्ष विहिप), अरविंद मिश्रा (जिला सहमंत्री विहिप), प्रतीक राय ( बजरंग दल जिला संयोजक) बजरंग दल एवं विहिप के मुख्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए वही मुख्य वक्ता ने बौद्धिक के दौरान देश के बजरंग दल को बताते हुए बांग्लादेश में हो रहे विधर्मियों के अत्याचार के बारे में बताया की मां बहन सुरक्षित नहीं है, विशिष्ट अतिथि सूरजीत दास जी महाराज ने प्रभु श्री राम जी के मर्यादा को भी ध्यान कराया शास्त्र के साथ शस्त्र का भी होना आवश्यक है, शौर्य यात्रा की शुरुआत शिशु मंदिर से चलकर जलालीपुर,बस स्टेशन,जल्पा चौक,गन्धी, बड्डा, चतुर्भुज नाथ ,नगर मोड़ से होते हुए नवरतनपुर चट्टी पर समापन हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्षता सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अजय सिंह ने किया। शौर्य यात्रा में अविनाश मिश्रा, नायब सोनी,संजय जयसवाल, उमेश चंद्र, आकाश तिवारी, अभिषेक सोनी, विजय जायसवाल, मनोज मोदनवाल, विनय जायसवाल, गुलाब नेता आदि स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडे, चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, एलआईयू इंस्पेक्टर आदित्य पुरी, एवं मय फोर्स उपस्थिति रही।