February 11, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छोटे से उप नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष की बिटिया ने एमबीबीएस बन बढ़ाया जिले का मान

भाटपार रानी/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिले के एक छोटे से भाटपार रानी उपनगर क्षेत्र स्थित सामान्य परिवेश से आने वाले व्यवसाई संजय कुमार जयसवाल की पत्नी पुष्पलता जयसवाल जो कि भाटपार रानी नगर पंचायत से दो बार सभासद रही हैं एवं संजय जयसवाल खुद व्यापार मंडल अध्यक्ष हैं इन दोनों के बीच पत्नी ने प्रथम संतान के रूप में सबसे बड़ी पुत्री साक्षी को जन्म दिया जिसने इस पूरे जायसवाल परिवार का मान बढ़ाया है जो यहीं पर पल बढ़ कर चिकित्सा के क्षेत्र में जाने के निर्णय ले कर अपने परिवार से मिले समाज सेवा एवं संस्कार वस अपने सपने को मंजिल तक पहुंचाने के लिए कज़ाख़िस्तान से चली गईं एवं वहां से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर आने के बाद अपने देश भारत में आयोजित हुए एफ0एम0जी0ई0 (FMGE) परीक्षा में भाग लिया जो इस परीक्षा के रविवार 19 जनवरी 025 को आए परिणाम में उनके द्वारा प्रथम प्रयास में ही अपने कड़ी मेहनत एवं लगन तथा माता पिता एवं परिवार जन के सहयोग से पास कर लिया। वहीं जब राष्ट्र की परम्परा अखबार भाटपार रानी प्रतिनिधि पत्रकार बृजेश मिश्र से दूरभाष पर पत्रकार वार्ता हुए तो वार्ता में जयसवाल परिवार की प्रथम संतान डॉक्टर बिटिया साक्षी जायसवाल ने अपने इस सफलता का श्रेय खुद के मेहनत लगन एवं अपने गुरुजन तथा माता पिता एवं परिवार जन सहित परिवार के सहयोगी जन को दिया है। बता दे कि बिटिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा को गोरखपुर के स्प्रिंगर लॉरेटो गर्ल्स स्कूल से हाई स्कूल एवं बारहवीं की पढ़ाई सेंट्रल हिंदू स्कूल गोरखपुर से तथा दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर से बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत दक्षिणी कजाकिस्तान में दाखिला लिया जहां एमबीबीएस की उपाधि 2024 में हासिल किया। इनकी माता पुष्पलता जयसवाल ने नगर पंचायत भाटपार रानी के सभासद पद को दो बार सुशोभित किया है जो कि एक बार चुनाव जीतने एवं जबकि दूसरी बार मनोनीत सभासद के रूप में सभासद रहीं। वहीं परिवार में डॉक्टर बिटिया से छोटी पुत्री दूसरी बहन ने बीबीए की पढ़ाई कर के देहरादून यूनिवर्सिटी उत्तराखंड से एमबीए की पढ़ाई पूरी की है। जबकि तीसरे संतान के रूप में जन्मे एक भाई शुभम जयसवाल हैं जो बीएससी कर रहे हैं। वहीं भारत में चिकित्सा प्रैक्टिशनर के लिए जरूरी अहर्ता एक्जाम उत्तीर्ण होने के उपरांत स्वदेश में चिकित्सा सेवा देने के लिए 12 जनवरी को आयोजि एफ0एम0जी0ई0 (FMGE) परीक्षा 025 पास कर भारत सरकार द्वारा जरूरी अहर्ता मानक को हासिल कर लिया है। जिससे स्वदेश में अपनी सेवाएं दे सकेंगी जयसवाल परिवार की होनहार बिटिया डॉक्टर साक्षी जायसवाल जिनके अंदर परिवार से मिले समाज सेवा का भाव कूट कूट कर भरा हुआ है।