
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के जलालाबाद क्षेत्र के गांव पुरैना में खाद्य विभाग की टीम ने रविवार की रात ओमप्रकाश पुत्र महावीर के घर से 330 टीन के पीपे में करीब 4500 से अधिक लीटर नकली सरसों का तेल एक गोदाम में भरा हुआ पकड़ा, अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया एक गोदाम को खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जिसमें 550 तेल की टीन बंद थी ले देकर कर छोड़ छोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार मकान में मिलावटी तेल के कारोबार की सूचनाएं मिल रही थीं। रविवार की शाम को पुलिस ने इस जानकारी को खाद्य विभाग से साझा किया। जिसके बाद सहायक आयुक्त खाद्य चंद्रशेखर मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। चार घंटे तक चली इस कार्रवाई में टीम को मकान से कुछ अन्य संदिग्ध सामग्री भी मिली। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बरामद तेल के नमूने लेकर उन्हें सील कर दिया है। जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। यह कार्रवाई रविवार की रात 11:00 तक चली।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार