
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के विकासखंड कांट के सगे भाई बहन पवन पुत्र राजेश बाबू ने( रैंक 29) व खुशबू पुत्री राजेश बाबू ने (रैंक 44) प्राप्त कर, एनएमएमएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। दोनों सगे भाई बहन ने बताया है कि मैं इस सफलता का श्रेय अपनी कोचिंग के हिमालय सर की ज्ञानविद हिमालय क्लासेस व अपने स्कूल के अध्यापकों एवं अपने माता पिता को दे रहा हूं। सभी गांव के लोगो ने उनके घर आकर उन्हें बधाई दी है, घर में खुशी का माहौल है।
More Stories
दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय चिन्हांकन शिविर का आयोजन, 62 लाभार्थी हुए चयनित
नाबालिग छात्रा की लाश मिलने से मचा हड़कंप, फोटो से हुई शिनाख्त, परिजनों ने उठाए स्कूल पर गंभीर सवाल
फरार घोषित सपा विधायक पर 10 जुलाई को अहम सुनवाई