बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बलरामपुर मे झुझनू वाली दादी का मंगल उत्सव भगवतीगंज स्थित अग्रवाल भवन के महाराजा अग्रसेन मंदिर में 12 वाँ मंगल पाठ उत्सव व राणी सती दादी के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सहयोगी संस्था राणी सती दादी परिवार महिला मंगल समिति व आयोजक राणी सती दादी परिवार मंगल समिति भगवतीगंज बलरामपुर द्वारा कार्यक्रम किया गया जिसमें 211 महिलाओं ने दादी का मंगल पाठ किया राणी सती कथा की सुनाते हुए कलाकारों ने नृत्य नाटिका का मंचन भी किया अग्रवाल भवन के महाराजा अग्रसेन मंदिर में जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने राणी सती दादी के जन्म से लेकर शिक्षा-दीक्षा,शादी व वीरगाथा का वर्णन किया महिलाओं ने विधिविधान से हल्दी रस्म निभाई मेंहदी ओ मेंहदी इतना बता दे कौन सा काम किया है.तथा जय दादी के जयकारों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा कार्यक्रम में चुनरी व लाल साड़ी पहने महिलाओं ने राणी सती के भजन गाई जिसमें सूरत से आई पाठवाचिका सुरभी बिरजुका ने सुनाया कि चुनडी ल्याजा हा भवानी थारा सेवक आज रे,आढो ओढो ना दादी जी थोड़ा आगे आय रे,मान राख लो भवता को मैया थे तो आज रे,होंगे ठाठ निराले तेरे होंगे ठाठ निराले,एक बार तू भी दादी के घर में मंगल पाठ करा ले.दादी जी के मंगल को दादी ही सजाती हैं किस्मत वालों के घर में दादी आती है.कार्यक्रम में राणी सती का सुंदर दरबार सजाया गया महिलाओं ने तन धन बाबो सेठ म्हारी नारायणी सेठानी मइया की कृपा जिस पर हो जाए मौज उड़ाए,दादी तेरे भरोसे मेरा परिवार है.आदि गीतों पर डांडिया नृत्य किया जिसमे बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम,धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमेन,सौम्य अग्रवाल,सुशील हमीरवासिया,देवी कांन्त अग्रवाल अंकुर अग्रवाल,सीता राम तुलस्यान,अजय अग्रवाल मनीष तुलस्यान,सुशील अग्रवाल सुरेंन्द्र अग्रवाल,प्रवीण अग्रवाल रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक व जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर,डी पी सिंह,मनोज चौरसिया मौजूद रहे
More Stories
एक यूनिट रक्त बचाएगा तीन जिंदगी : प्रो.पूनम टंडन
चोरी की सात बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
भाजपा ने शुरू किया बूथ अध्यक्षों का चुनाव