December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्टेरिंग फेल होने से ढाबे में घुसी ट्रक विद्युत पोल हुआ क्षतिग्रस्त

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। थाना पयागपुर क्षेत्र के अन्तर्गत बहराइच गोंडा मार्ग पर सोमवार सुबह के समय हरिद्वार से हीरो मोटरसाइकिल लोडेड कर गोंडा की तरफ जा रहा ट्रक यूपी 17 ए, टी, 7806 का स्टेरिंग फेल होने के बाद ग्राम पंचायत झाला तरहर के सामने धर्मराज पांडेय के बने ढाबा में जा घूसी जहां लगा 11000 विद्युत पोल से टकरा गया जिससे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया। विद्युत पोल टूटने के बाद आसपास गांव की सारी विद्युत व्यवस्था चरमरा गई और ट्रक चालक पूरन निवासी जिला रामपुर थाना पटवारी ने बताया कि हरिद्वार से बहराइच होते हुए गोंडा जा रहे थे स्टेरिंग फेल हो गई जिससे ट्रक को संभाल नहीं पाया, हालांकि ट्रक चालक को हल्की चोटे आई है।