
महसूल मंत्रिपद के लिए दी ढेरो बधाई व शुभकामना ,
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा) कुर्ला राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट)के युवा नेता व महाराष्ट्र अल्पसंख्यक संघटक सचिव अकबर शेख ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष व महसूल मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से सदिच्छा मुलाकात कर मंत्रिपद की ढेरो शुभकामना व बधाई प्रेषित की है ।
युवा नेता शेख ने कहा, “महाराष्ट्र के लोकप्रिय नेता चंद्रशेखर बावनकुले से सदिच्छा भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और उनको मंत्रिपद पर विराजमान देख मेरा मन बहोत ही प्रसन्न व विभोर हो गया है इनका मार्गदर्शन मुझे नई ऊर्जा प्रदान करेंगा इसलीए यह अनुभूति मुझे प्राप्त हुई है।”
More Stories
टेरेबल नोटिस की आड़ में 3 दुकानों और 23 कमरों का आरसीसी अवैध निर्माण
पुलिस निरीक्षक सुभाष पुजारी ने विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स 2025 में भारत के लिए जीते दो स्वर्ण पदक
नागपुर विधानभवन में गूंजा कुर्ला एल विभाग का मुद्दा, 108 अवैध लॉजिंग-बोर्डिंग पर विपक्ष का हमला