
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
रेवती सुरेमनपुर स्टेशन के बीच कुंवापीपर रेलवे क्रासिंग से पूरब मंगलवार को दिन में किसी ट्रेन की चपेट में आने से कस्बा रेवती के वार्ड नंबर 3 निवासी 25 वर्षीय गुड्डू तुरहा की मौत हो गई। सुरेमनपुर स्टेशन मास्टर द्वारा थानाध्यक्ष प्रशान्त चौधरी को घटना के बाबत सूचना दी गई थानाध्यक्ष के निर्देश पर पहुंचे मौके पर एस आई अवनीश त्रिपाठी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल बलिया भेज दिया। गुड्डू की शादी एक माह पूर्व बिहार के सिवान जिला के बादल तुरहा की पुत्री काजल के साथ हुई थी गुड्डू के पिता कन्हैया तुरहा से घटना के कारण के संबंध में पूछे जाने पर कुछ भी नहीं बता पा रहे थे घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया पिता कन्हैया तुरहा व पत्नी काजल का रोते रोते बुरा हाल है
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम