
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
भारतीय स्टेट बैंक सुखपुरा में मंगलवार की दोपहर अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गया आग लगने के बाद पूरा परिसर धुवां धुवां हो गया पुरा सिस्टम बैठ गया उपभोक्ताओं व बैंक कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गया सभी लोग परिसर छोड़ कर बाहर चले आए लेकिन संयोग यह रहा कि आग ने विकराल रुप नहीं लिया केवल कुछ तार ही जले थे तुरंत लोगों ने आग पर काबू पा लिया करीब एक घण्टे बाद फायर विभाग की गाड़ी पहुंची इस मामले में शाखा प्रबंधक स्वर्णीमा सिंह ने कहा विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगी है कोई नुक़सान की सूचना नहीं है।
More Stories
नावालिका को बलेरो ले गई :पुलिस पर हैं सत्ता के दबाव में आरोपी छोड़ने जैसे गंभीर आरोप
जनता के हक के लिए होगा संघर्ष-विजय रावत
युवक की गोवा में मौत गांव में कोहराम