
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय समानता दल के नेतृत्व मे विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा सलेमपुर गांधी चौक परिसर में महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के विषय पर चिंतन बैठक किया गया, बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय समानता दल संजयदीप कुशवाहा ने कहा कि
विगत 12 फरवरी 2025 से बोधगया महाबोधि महाबिहार को ब्राह्मणों से मुक्त करने तथा महाबोधि महाबिहार टेंपल एक्ट 1949 को समाप्त करने के लिए बौद्ध अनुयायियों विभिन्न संगठनों,दलित,पिछड़े,आदिवासी समाज द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है। महाबोधि महाबिहार प्रबंध कमेटी में गैर बौद्ध अनुवाई सदस्यों को रखना पूरी तरीके से धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है,हिन्दू सामंतवाद है, वही बैठक को संबोधित करते हुए डॉ चतुरानन ओझा ने कहा कि विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर प्रबंधन में गैर बौद्ध अनुवाईयो को रखना संविधान पर हमला है।महात्मा बुद्ध के विरासत को खत्म करने की साजिश है।महाबोधि महाविहार प्रबंध कमेटी से गैर बौद्ध सदस्यों को बाहर किया जाना चाहिए। वही बैठक को संबोधित करते हुए रामध्यान ने कहा कि सम्राट अशोक प्रियदर्शी की विरासत राजभवन पर ब्राह्मण महंत द्वारा कब्जा करके बनाई गई कोठी एक सामंतवादी सोच है। वही बैठक को संबोधित करते हुए प्रेमलाल भारती ने कहा कि राष्ट्रीय समानता दल के नेतृत्व में हम सभी विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि महात्मा बुद्ध और सम्राट अशोक प्रियदर्शी की विरासत को बचाने के लिए मांग करते है । वही मुन्नी लाल ने कहा कि
महाबोधि महाविहार टेंपल एक्ट 1949 को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। रामनक्षत्र प्रसाद ने कहा कि बौद्ध मंदिर के प्रबंधन कमेटी में सिर्फ बौद्ध अनुवाई रखे जाय।शेषमणि ने कहा कि सम्राट अशोक प्रियदर्शी के राजमहल पर बने ब्राह्मण कोठी की खुदाई कराकर राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाए। कार्यक्रम का संचालन अभय कुमार जिला सचिव ने किया।बैठक के पश्चात सभी उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उपजिलाधिकारी को
ज्ञापन सौंपा इस कार्यक्रम में संजयदीप कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय समानता दल उत्तर प्रदेश,डॉ चतुरानन ओझा संयोजक समान शिक्षा आंदोलन,श्रीराम कुशवाहा जिला सचिव माले,पूनम यादव माले,अभय कुमार,कृष्ण कुमार,मोतीलाल कुशवाहा, गोविंद कुमार,राधारमण कुशवाहा सदस्य जिला पंचायत, रामनक्षत्र प्रसाद,बलिराम भगत,आकाश कुमार,रामध्यान, रामभगत सिंह, अगम कुमार,आदित्य मौर्य,रामलाल कुशवाहा, इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में एवीबीपी का प्रदर्शन
नवागत जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने मानदेय वृद्धि को लेकर विधान परिषद सदस्य को सौंपा ज्ञापन