April 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रेम महायज्ञ को लेकर रणनीति बनाते ग्रामीण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा )!यज्ञ को सफल बनाए जाने को लेकर यज्ञ स्थल पर कार्य योजना बनाते ग्रामीण!
पयागपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला तरहर में 21 मार्च से होने वाले सप्त दिवसीय प्रेम महायज्ञ को सफल बनाए जाने के उद्देश्य से ग्रामीणों ने यज्ञ स्थल पर बैठक पर रणनीत बनाया !
इस दौरान यज्ञ आयोजन अशोक कुमार पांडे तथा रामचंद्र सिंह ने कहा कि यज्ञ होने से क्षेत्र व गांव में सुख शांति के साथ पर्यावरण को शुद्ध बना रहता है! इस लिए लगातार 12 वर्षों से प्रेम महायज्ञ का आयोजन किया गया है! जिसमें वेद मित्रों के उच्चारण के साथ वृंदावन धाम से पधारने वाले कलाकारों की तरफ से मनमोहक झांकी के साथ भगवान के विभिन्न लीला का मंचन किया जाएगा !
बैठक में टीडी पांडे, प्रधान पांडे, भारत राम पांडे, केदार पांडे, अनिल कुमार, नाथू पांडे, नानबाबू पांडे ,अमन पांडे ,आदर्श पांडे, विष्णु पांडे ,दद्दन पाठक, यज्ञाचार्य ओम प्रकाश पांडे, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे!