September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने एकत्र किए नमूने

बासी मिट परोस रहे होटल वाले ,लोगो के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) खाद्य विभाग के टीम ने मारा छापा और खाद्य पदार्थो के नमूने ले गई साथ, मामला सलेमपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर चौराहे का है वैसे नवलपुर चौराहे से कुछ दूरी पर लार के तरफ जाने वाली रोड पर कुछ देशी ,अंग्रेजी ,और बीयर की दुकान खुली है जबसे ये खुले नवलपुर चौराहे का खूब विकाश हुआ और तम्माम होटल भी खुले जिसमे चिकन बिरयानी, मटन, आदि चीजे मिलने लगी लोगो ने रुचि भी खूब दिखाई और व्यवसाय चलने लगा लेकिन इसी के पीछे लाभ के लिए खाने वाले लोगो के स्वास्थ्य के साथ भी खूब खिलवाड़ हुआ बासी मटन ,चिकन भी परोसे जाने लगे लोगो द्वारा इन सब पर ध्यान दिए बिना खाना जारी रखा गया । अब किसी ने इस खेल की सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को दी जिसपर कार्यवाही करते हुए
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नवलपुर के कई दुकानों पर छापा मारा है और नमूने एकत्र किए और साथ ले गई इस संदर्भ में जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम से पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा की संभवतः बिरयानी की दुकान पर रखा मिट एक या दो दिन पुराना हो सकता है । इस तरह के खाद्य पदार्थ का लगातार सेवन करने से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां हो सकती है । इस तरह के होटल और दुकान चलाने वाले लोग आम लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है ।